दुमका : सावन मास की दूसरी सोमवारी पर बाबा बासुकीनाथ धाम में भक्ति और आस्था की गूंज के साथ हजारों श्रद्धालु जलार्पण के लिए उमड़ पड़े। देवघर स्थित बाबाधाम में पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं का जत्था बासुकीनाथ पहुंच रहा है, वहीं भागलपुर के बरारी घाट से गंगाजल लेकर हंसडीहा होते हुए डाक बम कांवरियों की बड़ी संख्या भी मंदिर परिसर पहुंच रही है। इस वजह से बाबा दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुबह 3 बजे से ही अरघा के माध्यम से जलार्पण की व्यवस्था शुरू कर दी गई थी। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में ‘बोल बम’ के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया है। भक्तों की भीड़ इतनी अधिक है कि शिवगंगा घाट से संस्कार मंडप होते हुए मंदिर तक पूरे मार्ग पर कांवरियों की कतारें देखी जा रही हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा और पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार खुद सुबह से ही मेला क्षेत्र का जायजा लेते नजर आए। सभी प्रमुख प्वाइंट्स पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। कांवरिया रूटलाइन को व्यवस्थित रखने के लिए शिवगंगा घाट से मंदिर तक कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पंडित सुबोध मिश्रा ने बताया कि सावन की सोमवारी का अत्यंत धार्मिक महत्व होता है, और इस बार सोमवारी के साथ कृष्ण पक्ष की एकादशी भी पड़ने के कारण मंदिर में विशेष भीड़ देखी जा रही है, खासकर महिलाओं की संख्या इस बार अधिक रही।
इस अवसर पर बासुकीनाथ धाम पूरी तरह से आस्था, श्रद्धा और शिवभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।






