Dumka : तीसरी सोमवारी पर बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब

2 Min Read

दुमका, बासुकीनाथ धाम : श्रावण माह की तीसरी सोमवारी के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा के दर्शन और जलार्पण के लिए देशभर से आए भक्तों की भीड़ से पूरा मेला क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

प्रशासन सख्त, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खास नजर

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए दुमका जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं प्रशासनिक टीम लगातार मेला क्षेत्र में निगरानी कर रही है। प्रवेश द्वारों, विकास द्वारा सहित सभी प्वाइंट्स पर दंडाधिकारियों व पुलिस को हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

भागलपुर से पहुंचे डाक बम श्रद्धालु, मंदिर परिसर में श्रद्धा का माहौल

भागलपुर के बरारी घाट से हंसडीहा होते हुए भारी संख्या में डाक बम श्रद्धालु बाबा के दरबार पहुंचे हैं। प्रशासन ने इन श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की है।

“श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कोताही न हो, इसका पूर्ण ख्याल रखा जा रहा है।”

– डीडीसी अनिकेत सचान

तीसरी सोमवारी का पौराणिक महत्व: भगवान शिव ने इसी दिन पार्वती को अपनाया था

पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया —

“धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, माता पार्वती ने श्रावण माह में भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए तप किया था।भगवान शिव ने तीसरी सोमवारी को उन्हें दर्शन दिए और अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया। इसलिए इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है।”

Share This Article