Mohit Kumar
दुमका : दुमका पुलिस ने साईबर क्राइम को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से 8 मोटरसाइकिल और दर्जनों मोबाइल के साथ ही भारी मात्रा सिम भी बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता पिछले 17 नवंबर को दुमका के तालझारी थाना में दर्ज मामले का खुलासा करते हुए मिली।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हेठतीनघरा पहाड़ के पास साईबर ठगी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की। पुलिस को देख अपराधी भागने लगे। इस बीच पुलिस ने दो लोगों को खदेड़कर पकड़ा, जबकि 30 से 32 लोग भागने में सफल रहे। पुलिस के हत्थे चढ़े पवन कुमार मंडल और राकेश कुमार उर्फ छोटू के पास से 6 मोबाईल,18 सीम कार्ड बरामद हुआ। मौके पर से पुलिस ने 8 बाइक भी जब्त की है।