Mohit Kumar
दुमका : बढ़ते अपराधिक गतिविधियों के बीच दुमका पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विगत दिनों गोपीकांदर में क्रशर मालिक व स्टॉफ से लूट की घटना को अंजाम देने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मामले में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि 2 अगस्त की शाम 3 और 4 बजे के बीच क्रशर प्लांट शंकर इंटर प्राइजेज में 10-11 की संख्या में अपराधियों द्वारा लूटपाट की जानकारी मिली थी। सूचना पर त्वरित टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की गई। इसी क्रम में एसडीपीओ सहित अन्य थाना प्रभारियों को काम पर लगाया गया। एक संदेही को पकड़ा गया, तो उसने मामले की जानकारी दी।
एक देशी कट्टा, 4 लूटे हुए मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है। सभी गिरीडीह और पड़ोसी जिला के रहने वाले हैं। सभी की पहचान कर ली गई है। जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।