Dumka : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी – दुमका उपायुक्त ने अंतिम पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण

1 Min Read

दुमका : जिला उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए पुलिस लाइन मैदान में आयोजित अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड, मार्च पास्ट और अन्य तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गौरतलब है कि 15 अगस्त को संथाल परगना के आयुक्त सुबह 9 बजे पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके उपरांत भव्य मार्च पास्ट और परेड का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न सुरक्षा बलों और संस्थानों की टुकड़ियां शामिल होंगी।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पावन अवसर पूरे जिले के लिए गर्व और एकता का प्रतीक है। उन्होंने पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन विभाग और अन्य एजेंसियों को आपसी समन्वय के साथ सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, समारोह में आने वाले नागरिकों के लिए सुरक्षा, यातायात, पेयजल, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share This Article