श्रावण महोत्सव 2025 : बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावण मेला का शुभारंभ

2 Min Read
  • भक्तों की कतारें, भक्ति का उल्लास और पंडा समाज की विशेष पूजा से गूंज उठा बासुकीनाथ धाम

दुमका : विश्वप्रसिद्ध श्रावण मेला 2025 का शुभारंभ बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रद्धा और उत्साह के साथ हो गया। शुक्रवार सुबह से ही शिवगंगा तट पर हजारों कांवरिया भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए कतारबद्ध दिखे। हर-हर महादेव के जयघोष के बीच माहौल पूरी तरह भक्तिमय बन गया।

श्रद्धालुओं को क्यू कॉम्प्लेक्स के जरिए व्यवस्थित तरीके से मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है। मंदिर प्रबंधन और प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

भोर में खुले मंदिर के पट, भक्तों ने किए बाबा के दर्शन

सावन के पहले सोमवार से पहले ही शुक्रवार की ब्रह्म मुहूर्त में बाबा बासुकीनाथ मंदिर के पट आम भक्तों के लिए खोल दिए गए। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भगवाधारी कांवरियों से बाबा का फौजदारी दरबार गुलजार हो गया।

शिवगंगा तट से क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए भक्तगण शिवलिंग पर जल अर्पण के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। भक्तों के चेहरे पर आस्था और आनंद की झलक साफ देखी जा सकती है।

पंडा समाज ने की विशेष पूजा-अर्चना

श्रावण मास के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पंडा समाज द्वारा बाबा भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई। सभी ने मिलकर यह प्रार्थना की कि सावन का यह पावन महीना बिना किसी विघ्न के सकुशल संपन्न हो।

Share This Article