Entertainment : 25 OTT ऐप्स पर लगा बैन, केंद्र सरकार की सख्ती का बड़ा फैसला

2 Min Read
  • “बोल्ड कंटेंट” पर सरकार की कार्रवाई, IT एक्ट के तहत लिया गया फैसला

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने ALTT, ULLY, Desiflix, BigShots समेत 25 ओटीटी ऐप्स और वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन सभी पर अश्लील, आपत्तिजनक और गैरकानूनी कंटेंट प्रसारित करने के आरोप लगे हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) को सख्त निर्देश देते हुए इन ऐप्स को तत्काल ब्लॉक करने का आदेश दिया है।

IT एक्ट और डिजिटल मीडिया नियमों का उल्लंघन

सरकार ने यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 (IT Act, 2000) और IT नियम, 2021 के तहत की है।
इनमें से कई प्लेटफॉर्म्स ने सरकारी कंटेंट सर्टिफिकेशन नियमों को दरकिनार किया और खुलेआम IT नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

भारत में डिजिटल एथिक्स को लेकर सरकार सख्त

सरकार ने कहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए लगातार अश्लील व आपत्तिजनक सामग्री का प्रसारण हो रहा था। विभिन्न एजेंसियों से मिले इनपुट्स के आधार पर ही यह निर्णय लिया गया है, जिससे देश में डिजिटल माध्यमों की मर्यादा को सुरक्षित रखा जा सके।

ये ऐप्स और प्लेटफॉर्म अब भारत में बैन:

🔸 ALTT
🔸 ULLY
🔸 Desiflix
🔸 BigShots
🔸 और अन्य कुल 25 OTT ऐप्स और उनकी वेबसाइट्स

क्या बोले यूजर्स?

जहां कुछ यूजर्स सरकार की इस कार्रवाई को डिजिटल साफ-सफाई की दिशा में बड़ा कदम बता रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि सेंसरशिप की परिभाषा और पारदर्शिता की भी ज़रूरत है।

Share This Article