Mohit Kumar
दुमका : लोकसभा चुनाव के 7 वें और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। मतदाता कतारबद्ध होकर अपनी पारी का इंतज़ार करते हुए मतदान कर रहे हैं। सभी बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
आदर्श मतदान केंद्र नगर परिषद बूथ संख्या 40 में आए मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान करने आए नरेन मरांडी ने कहा कि हम मतदान करने आए हैं। ऐसी सरकार चाहते हैं जो महंगाई बेरोजगारी दूर करे।
वहीं मतदाता प्रदीप गुप्ता ने कहा कि काफी उत्साह के साथ लोग मतदान करने आ रहे हैं। देश में एक अच्छी सरकार बने जो देश की रक्षा के साथ देश का विकास करे।
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी नलिन सोरेन ने भी मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी ज़िला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने भी मतदान किया। नलिन सोरेन ने कहा कि लोगों में काफी उत्साह है और लोग शांति पूर्ण माहौल में मतदान कर रहे हैं।
दुमका में सुबह 11 बजे तक 29.24% मतदान हुआ। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर भयमुक्त माहौल में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए हैं।