जमशेदपुरः नारायण ट्रस्ट द्वारा आगामी 11 जून से संपूर्ण झारखंड मधुमेह मुक्त संधिवात मुक्त, रोगमुक्त भारत, आयुर्वेद युक्त भारत अभियान की शुरुआत की जा रही है। ट्रस्ट के चेयरमैन जटाशंकर पांडेय ने बताया कि गुरुदेव श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आयुर्वेद रत्न ब्रह्मर्षि श्री सिद्धिदात्री मां पीताम्बरा शक्ति पीठ पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मांडपुरी जी महाराज की प्रेरणा सेसंपूर्ण झारखंड मधुमेह मुक्त, संधिवात मुक्त अभियान शुरू किया जा रहा है। यह सप्ताहव्यापी अभियान चाईंडिल के लुपुंगडीह स्थित नारायण आईटीआई में आयोजित हो रहा है।
उन्होंने लोगों से एक साथ मिलकर जातिवाद, समाजवाद, परिवारवाद, संप्रदायवाद को छोड़कर नर में नारायण को देखते हुए संपूर्ण विश्व में प्राणि मात्र के अंदर नर को नारायण समझते हुए इस कार्य की शुरुआत करने की जरूरत बताई है। कहा कि नारायण ट्रस्ट के द्वारा यह क्रांति पूरे झारखंड में फैलाकर जन-जन तक आयुर्वेद से लोगों को निरोगी बनाने की पहल की जाएगी। इसमें रोगियों को निरोगी बनाने के लिए ब्रह्मांड आयुर्वेदिक फार्मेसी की औषधियों का उपयोग किया जाएगा।