K. Durga Rao
चांडिल: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद से लापता ट्रेनी विमान की तलाश रांची से पहुंचे एनडीआरएफ की टीम के द्वारा की जा रही है, लेकिन अब तक उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली है। चांडिल डैम में एनडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है। एक स्थानीय युवक के इनपुट के आधार पर सरायकेला प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है। युवक का दावा है कि उसने एक छोटे विमान को चांडिल डैम में गिरते देखा था।
बता दें कि अभी तक विमान में सवार कैप्टन जीत शत्रु और ट्रेनी पायलट सुब्रतो दीप का कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि, एनडीआरएफ की टीम को तलाशी के दौरान ट्रेनी पायलट सुब्रतो दीप का जूता मिला है। एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले से ही स्थानीय स्तर पर चांडिल डैम में तलाशी जारी है। देर रात तक तलाशी जारी रही, अगले सुबह बुधवार को भी दिन भर ट्रेनी विमान की तलाश में एनडीआरएफ सहित स्थानीय लोग भी जुटे रहे। हालांकि, तलाशी करने वाली टीम को कुछ भी नहीं मिल पाया। मिली जानकारी के मुताबिक विशाखापत्तनम से आ रही भारतीय नौसेना की 150 सदस्यीय टीम गुरुवार सुबह से डूबे विमान को तलाशने में जुट जाएगी।
अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का यह विमान मंगलवार को सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के करीब 50 मिनट बाद लापता हो गया था। विमान की खोज में मंगलवार भर एविएशन की टीम के साथ-साथ जमशेदपुर और सरायकेला प्रशासन के अलावा वन विभाग के कर्मी भी जुटे रहे। बता दें कि दिन के 11 बजे सोनारी एयरपोर्ट से विमान उड़ा था। थोड़ी देर बाद ही उसका एटीसी से संपर्क टूट गया था। इसके बाद से अब तक ट्रेनी विमान का कुछ पता नहीं चल सका है।