Mohit Kumar
दुमका : दुमका ज़िले के जामा थाना क्षेत्र में अपराधिक और चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों जहां परेशानी हो रही है, वहीं पुलिस भी एक्टिव है। क्षेत्र में हुई कई वारदातों के बाद पुलिस के हाथ खाली हैं। बता दें कि एक तरफ राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता के द्वारा अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के सख़्त निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद दुमका ज़िले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोग परेशान हैं।
बता दें कि अब सरकारी संपत्ति भी सुरक्षित नहीं है और चोर इसपर भी हाथ साफ कर रहे हैं। इस क्रम में जामा थाना क्षेत्र से चोरों ने बीएसएनएल टावर के बैटरी की चोरी हो गई। यहां कई बार चोरी हुई है, जिसकी शिकायत बीएसएनएल कर्मियों द्वारा थाने में की गई, लेकिन अब भी जामा पुलिस के हाथ खाली हैं।