जमशेदपुर के कदमा सोनारी लिंक रोड मे एक तेज रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक के सिर में तो दूसरे के हाथ में गंभीर चोट लगी है।
प्रत्यक्षदर्शी अनिल कुमार ने बताया कि कार में सवार 2 युवक काफी तेज रफ्तार से इनोवा चला रहे थे। तेज रफ्तार के कारण कार कुछ दूर जाने के बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर 3 बार पलट गई। इस घटना के बाद दोनों युवक कार के अंदर ही फंसे रह गए जिन्हे राहगीरों के सहयोग से बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया। बताया जाता है कि दोनों युवक नशे में थे, जिस कारण यह घटना घटी