जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित लक्ष्मी टिंबर के लकड़ी गोदाम और वर्कशॉप में शनिवार सुबह आग लग गयी।आगजनी के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना शनिवार सुबह लगभग 6 बजे की है। मौके पर एकत्रित लोगों ने स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। इसके बाद टाटा स्टील और झारखंड सरकार की दो दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
बताया जाता है कि वहां लकड़ी की कटाई और रबर का काम होता है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लोग अपने स्तर से आग पर काबू करने के प्रयास कर रहे थे, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस घटना में लाखो का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर सांसद उम्मीदवार समीर मोहंती और विधायक मंगल कालिंदी मौके पर पहुंचे और घटना पर चिंता जाहिर की।