K. Durga Rao
सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंच अपना नोमिनेशन किया।
इससे पहले सुबह उन्होंने अपने माता-पिता की तस्वीर को नमन किया। इसके बाद वे जिलिंगोड़ा गांव के जाहेरथान एवं गोंसाडे (ग्राम देवता) पहुंचे और वहां पूजा करने के बाद नामांकन दाखिल करने के लिए निकले। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन किया। इस दौरान भाजपा नेता विनोद श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।