K. Durga Rao
कांड्रा: सरायकेला विधानसभा अंर्तगत कांड्रा के आजाद बस्ती स्थित निर्माणाधीन हरी मंदिर के छत की ढलाई में सूबे के पूर्व मुख्य्मंत्री सह मंत्री चंपई सोरेन ने सहयोग किया गया। श्री सोरेन ने ग्रामीणों को सहयोग कर मंदिर की छत ढलाई का कार्य संपन्न कराया। वहीं ढलाई कार्य के दौरान उक्त स्थल पर मौजूद झामुमो युवा नेता परमेश्वर प्रधान ने ग्रामीणों को आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर आजाद बस्ती के लोगों के चहरे पर खुशी की रौनक देखते ही बन रही थी।
मौके पर कृष्णा सोरेन, संगीता सोरेन, बबलू प्रामणिक , शंकर प्रमाणिक, सोनु प्रमाणिक, रोहन प्रमाणिक, शंकर प्रमाणिक, हीरा प्रमाणिक, लखन माझी, मंटू गौराई, माला गोराई , सदीप प्रमाणिक, दास, ताला हेम्ब्रम, लखन, सुनील प्रमाणिक कुसल प्रभाणिक बहु लोहार, भीम दास, भोला प्रमाणिक सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।