K. Durga Rao
चांडिल : शहादत और संघर्ष ही हमारे झारखंड की पहचान है। झारखंड के शहीदों के सपनों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता में है। उक्त बातें एनडीए समर्थित आजसू उम्मीदवार हरेलाल महतो ने कही। सोमवार को तिरुलडीह गोलीकांड के शहीद अजित – धनंजय महतो के शहादत दिवस पर तिरुलडीह शहीद बेदी, तिरुलडीह शहीद चौक, कुकडू प्रखंड मुख्यालय, सिरूम शहीद चौक, ईचागढ़ प्रखंड के आदारडीह, चांडिल प्रखंड के चौका मोड़ तथा कुरली में एनडीए उम्मीदवार हरेलाल मजतो ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद अजित धनंजय महतो को नमन किया।
इस अवसर पर शहीद धनंजय महतो की पत्नी बारी देवी, शहीद के पुत्र उपेन चंद्र महतो, प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, तुलसी महतो, प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो समेत अनेकों आंदोलनकारी, आजसू पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।