प्रकाश
गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह के नवनिर्वाचित सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी अपनी आभार यात्रा पर क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और हर जगह लोगों से मिल रहे हैं। उनके कार्यकर्ता और आमजन नागरिक अभिनंदन भी कर रहे हैं। इस मौके पर अपने संबोधन में श्री चौधरी ने लगातार दूसरी बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका देने पर लोगों का आभार जताया और कहा कि क्षेत्र में जो भी अधूरे कार्य हैं, उसे पूरा किया जाएगा। कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास पहली प्राथमिकता होगी।
इसी कड़ी में बेरमो के बोकारो थर्मल में बीती रात लगभग 10 बजे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो अपार स्नेह और प्यार मुझे दिया है उसका सदुपयोग क्षेत्र के विकास के रूप में मैं आप सबों को दूंगा और बोकारो थर्मल पावर प्लांट की नई इकाई को जल्द से जल्द अमल में लाने का भरपूर प्रयास करूंगा। कहा कि क्षेत्र के बेरोजगारी दूर हो साथ ही आम जनों की समस्या को दूर करने का भरपूर प्रयास भी किया जाएगा।
पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव, भाजपा नेत्री एवं बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, भाजपा नेत्री सीमा देवी, दीपक महतो, जितेंद्र यादव, जय लाल महतो, चीकू शर्मा, युवा नेता पप्पू सिंह, भाजपा नेता सूरज नायक आदि ने भी संबोधित किया।