K. Durga Rao
सरायकेलाः गिरजाशंकर महतो ने सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिला परिवहन पदाधिकारी का पदभार संभाल लिया। निवर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य सामड ने उन्हें पदभार सौंपा। जानकारी हो कि गिरजाशंकर महतो इससे पूर्व सरायकेला जिला अंतर्गत कई अहम पदों पर पर रहकर सेवा देते आए हैं। हाल ही में श्री महतो चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे।
कार्मिक विभाग द्वारा उन्हें अगले आदेश तक सरायकेला-खरसावां जिला का जिला परिवहन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। सोमवार को गिरजाशंकर महतो ने निवर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य सामड से सरायकेला-खरसावां के जिला परिवहन पदाधिकारी का पदभार लिया। उन्होंने कहा कि वे विभाग द्वारा दिए गए दिशानिर्देश का अनुपालन करते हुए जिला परिवहन कार्यालय के कार्य को सुचारू रूप से चलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।