K. Durga Rao
चांडिल: जो जात-पात, धर्म-सम्प्रदाय और दलगत भावना से ऊपर उठकर माटी की रक्षा करते हुए झारखंड के हित में काम करेगा आसन्न विधानसभा चुनाव में समिति पूरे राज्य में वैसे सभी प्रत्याशियों का पुरजोर समर्थन करेगी। उक्त बातें बुधवार को चांडिल स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान झारखंड आंदोलनकारी सह आजसू के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित महतो ने कही। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी दल अथवा संप्रदाय से कोई मतलब नहीं है उन्हें मतलब है तो केवल झारखंड की जल, जंगल और जमीन की रक्षा से। जो इन सभी चीजों की रक्षा के लिए समर्पित होकर काम करेगा वैसे लोगों के साथ वह हमेशा खड़ा रहेगा चाहे वह प्रत्याशी भाजपा, आजसू, झामुमो कांग्रेस अथवा किसी भी दल से ताल्लुक रखता हो। श्री महतो ने झामुमो सरकार की मईयां सम्मान योजना और भाजपा की ओर से लाए जाने वाली गोगो दीदी योजना को केवल जुमला बताया है। उनका कहना है कि यदि सरकार किसी को सम्मान ही देना चाहती है तो वे अलग तरीके से भी दे सकते हैं। कहा कि हर महिला के हाथों में काम देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है। ऐसे में उन महिलाओं को कभी किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। वहीं घुसपैठिया मामले में उन्होंने कहा कि यदि सरकार अंतिम सर्वे के आधार पर स्थानीयता तय कर दे तो इसमें एकाएक रोक लग जाएगी। उन्होंने बताया कि झारखंड एक खनिज संपदाओं से सम्पन्न राज्य होते हुए भी जनप्रतिनिधियों की उदासीन मानसिकता के कारण पूरे भारत में पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है। यदि यहां के विधायक सांसद नीतिगत काम करें तो राज्य के उन्नति पर कोई बाधा विघ्न आ ही नहीं सकता। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में ईचागढ़ सहित पूरे झारखंड की जनताम से आसन्न विधानसभा चुनाव में सभी तरह की बंदिशें तोड़कर केवल विकास को केंद्रित कर मतदान करने की अपील की। इसमें झारखंड आंदोलनकारी एवं उनके वंशजों को प्राथमिकता देने की अपील की।
इस मौके पर झारखंड नवनिर्माण समिति के अध्यक्ष अवधेश मुर्मू, सचिव संदीप मंडल, युवा नेता बाबूराम सोरेन, अजय महतो, सुनील मरांडी, बनमाली हांसदा आदि उपस्थित थे।