Mohit Kumar
दुमका : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार दुमका पहुंचे। उन्हें हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया साथ ही आदिवासी रीति रिवाज के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान कई योजना व परिसंपत्ति का वितरण किया गया। बता दें कि कल दुमका के पुलिस लाइन से लेकर पूरे शहर मे पुलिस बल की तैनाती रहेगी। राज्यपाल दुमका पुलिस लाइन मैदान मे झंडा तोलन करेंगे।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज पंचायत सचिवालय आसनसोल, दुमका में आयोजित परिसंपत्ति वितरण-सह-संवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लम्बे समय तक लोकसभा में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा था। अब मुझे राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड राज्य के राज्यपाल का दायित्व दिया गया है। मैं राज्य के विकास हेतु अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध हूं।
राज्यपाल ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि आप सभी की समस्याओं को समझें और उसका हल करें। उन्होंने कहा कि आप सभी महिलाओं की उपस्थिति सराहनीय है। आप सभी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें, विभिन्न योजनाओं का लाभ उठायें और अपनी समस्याओं को उचित तरीके से रखने का कार्य करें। जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराएं। उन्होंने सभी से अपने बच्चों को शिक्षित करने का आग्रह किया।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना की स्वीकृति पत्र, सावित्री बाई फुले योजना, बिरसा ग्राम हरित योजना, दीदी की दुकान, एसएचजी क्रेडिट लिंकेज, अबुआ आवास योजना (द्वितीय क़िस्त), साईकल वितरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया।
उक्त अवसर पर राज्यपाल से संवाद स्थापित करते हुए सखी मंडल की संगीता देवी ने कहा कि समूह से जुड़ने से पूर्व उनकी स्थिति बहुत खराब थी। समूह से जुड़ने के पश्चात उनका कुछ आर्थिक उन्नयन हुआ, वे जागरूक हुई और अन्य की भी मदद कर रही हैं। उनका प्रयास है कि अधिक-से -अधिक बहनों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर सकूँ।
वहीं मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुक सीताराम पुजहर, सावित्री बाई फूले योजना की लाभुक मधु प्रिया, आवास योजना की लाभुक उषा किरण कुमारी ने अपने अनुभव साझा किए।
इसके बाद राज्यपाल ने दुमका जिलान्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सह प्री नर्सरी स्कूल केन्द्र आसनसोल (डांगलपाड़ा) जाकर अवलोकन किया तथा बच्चों से मुलाकात की।