रामनवमी के शुभ अवसर पर जमशेदपुर के चिर परिचित श्री श्री बजरंग विजय मंदिर जंबू अखाड़ा द्वारा इस वर्ष का कार्यक्रम अखाड़ा के संस्थापक स्व. जंबू के नाम समर्पित रहेगा। इसके तहत 9 दिन का पूरा कार्यक्रम भगवान राम को समर्पित होगा।
संरक्षक बंटी सिंह ने जानकारी दी की इस वर्ष 9 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक रामनवमी का भव्य आयोजन होगा, जो झंडा पूजन और शस्त्र पूजन के साथ शुरू होगा। 14 अप्रैल को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 21 युवक निर्जला व्रत रखकर स्वर्णरेखा नदी से कलश में जल लाकर मंदिर में स्थापित करेंगे। इस दौरान 11 टीमों के बाजा के अलावा पंचमुखी हनुमान, महाकाल की आरती, राम दरबार, अयोध्या मंदिर का स्वरूप की मुख्य झांकी लोगों को आकर्षित करेगी इसके अलावा सप्तमी, अष्टमी और नवमी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।