Sanjay Sharma
चांडिल: हरेलाल कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्मित सड़क एक साल भी नहीं चली। सड़क ने दम तोड़ दिया। नीमडीह-चांडिल प्रखंड सीमा से सटे गांव तनकोचा की लगभग 76 लाख रुपये की लागत से पीएमआरवाई योजना के अंतर्गत हरेलाल कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया। सड़क की निर्माण गुणवत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सड़क ने एक साल में ही दम तोड़ दिया। हरेलाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 23 जून 2023 को काम पूरा किया गया था। गुणवत्ता पूर्ण सड़क बने अभी एक साल ही हुए हैं, लेकिन सड़क पर गांव के लोगों का चल पाना दुभर हो गया है।
विभागीय नियमावली के तहत संवेदक को पांच सालों तक मेंटेनेस (मरम्मती) करनी थी
सड़क का काम निर्धारित समयावधि में पूरा करने के साथ ही इसकी पांच सालों तक देख-रेख और मरम्मत का जिम्मा भी संवेदक को ही दिया गया था, लेकिन सड़क की आज तक मरम्मत नहीं की गई है।
घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप
बातकुमकोचा वार्ड सदस्य धीरू टुडू ने हरेलाल कंस्ट्रक्शन पर आरोप लगाया है कि सड़क का काम ठीक से नहीं किया गया। पीसीसी और पीच सड़क का काम करना था, एक साल में ही 3.80 किलोमीटर सड़क टूट गई है।
सड़क को पूरा नहीं किया
बातकुमकोचा के निवासी वीरेंद्र का कहना है कि सड़क का काम पूरा किए बगैर ही इसे बंद कर दिया गया। दिखाने के लिए सड़क किनारे मिट्टी भरकर छोड़ दिया गया। घटिया सड़क पर एंबुलेंस आने से भी कतराती है। प्रसव के दौरान महिलाओं को अस्पताल लेकर जाने में भारी परेशानी होती है। एक साल में ही सड़क की गिट्टी झांकने लगी है।