जमशेदपुरः सुंदरनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आज छापेमारी के दौरान साढ़े तीन किलोग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
इस संबंध में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से यह गांजा बरामद किया गया है।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वह डिलीवरी का काम करता था और इसके एवज में उसे 15 हजार रुपए मिलते थे। ग्रामीण एसपी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में भी जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है और मामले की जांच चल रही है।