Dayal Layak
ईचागढ़ : सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पूरानडीह व रुगड़ी में खनन विभाग ने 40000 सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया है। इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार खनन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। तत्पश्चात खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति के निर्देश पर एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। जहां 40000 सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया गया। फिलहाल जिस स्थान पर बालू जब्त किया गया है उस स्थान के मालिक की सहभागिता की भी जांच की जा रही है। छापेमारी दल में समीर कुमार ओझा भी मौजूद रहे।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए खनन पदाधिकारी ने बाराती के वेष में छापेमारी की थी। जिसमें अवैध बालू के कारोबार में शामिल 24 हाईवा व मालिकों के ऊपर केस दर्ज किया गया था।