K. Durga Rao
चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 5 पिकअप वैन सहित 33 मवेशियों को जब्त किया है।
शुक्रवार को सरायकेला एसपी को गौ तस्करी की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद ईचागढ़ थाना को मामले में कार्रवाई का निर्देश देते हुए एक जांच टीम का गठन किया। इसके बाद शुक्रवार देर रात दारुदा स्थित एनएच 33 पर चेक नाका लगाकर आने जाने वाहनों की जांच शुरू की गई। जांच के क्रम में 5 पिकअप वैन में लदे 33 गौवंश को जब्त कर लिया गया। इनमें से तीन पशु मृत अवस्था में मिले।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि 5 बोलेरो पिकप वैन में मवेशी ले जाया जा रहा है। सुचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी हरकत में आए और वैन की तलाशी शुरू की गई। इस दौरान चालक मौके से भाग निकला। 5 वाहन व 33 मवेशी को जब्त कर थाना में रखा गया है। तीन मृत पशुओं का चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरेलाल महतो के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। शेष बचे मवेशियों को जब्त कर वाहन मालिक व अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी वाहनों में बिहार से मवेशी लादकर राष्ट्रीय उच्च पथ 33 से लाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा पिकप वैनों का तलाशी लेते ही अंधेरा के फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया।