K. Durga Rao
रांची : भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने न्यायिक मामले के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व मे चुनाव आयोग पहुंच कर झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि शुक्रवार को वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बिरसा मुंडा जेल गए थे और पूर्व मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से जेल में एक घंटा पचास मिनट मुलाकात की।
कहा कि जेल के मुलाकाती स्थान पर स्पष्ट लिखा हुआ है कि मिलने का समय 15 मिनट है। इसके बाद भी एक घंटा पचास मिनट की मुलाकाती किस नियम के तहत जेल प्रशासन ने करवाई, यह जांच का विषय है। कहा कि चुनाव चल रहा है बिना चुनाव आयोग की अनुमति के कैसे समय से अधिक मुलाकाती हुई। मुख्यमंत्री ने जेल मैनुअल का उल्लंघन किया है। ज्ञापन की प्रति चुनाव आयोग नई दिल्ली, मुख्य सचिव, जेल आई जी, सचिव होम एवं प्रिजन और बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक को भी दी गयी। प्रतिनिधिमंडल में न्यायिक मामले के सह प्रमुख प्रकाश झा, अधिवक्ता ज्योति आनंद शामिल थे।