K. Durga Rao
चांडिल: झामुमो नेता बुद्धेश्वर मार्डी ने अपनी पार्टी को खुद को गलत साबित करने की चुनौती दे डाली है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें गलत साबित कर दिया, तो पार्टी ही नहीं, राजनीति से भी इस्तीफा दे देंगे।
बुद्धेश्वर मार्डी ने कहा कि वे विगत 22 वर्षों से अब तक आंदोलनकारी पार्टी झामुमो से जुड़कर सक्रिय राजनीति की। इस दौरान ईचागढ़ में झामुमो ने तीन-तीन बार अपना परचम भी लहराया। हाल ही में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में भी ईचागढ़ में झामुमो के पाले में अप्रत्याशित परिणाम आया, इसके बावजूद पार्टी ने किन कारणों से मुझे बाहर का रास्ता दिखाया यह समझ से परे है। श्री मार्डी ने हाल ही में पार्टी द्वारा की गई निलंबन करवाई को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से पुर्नविचार की मांग की।
उन्होंने कहा कि इस बाबत पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर पार्टी द्वारा की गई करवाई के संबंध में पुनः विचार का अपील करेंगे। वहीं उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया कि आज आंदोलनकारी पार्टी में कई बिचौलिया सक्रिय हो गए हैं, जिन्होंने पार्टी में दूसरे को लाने और भगाने की जिम्मेदारी ले रखी है। उसी का नतीजा है कि आज पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
उन्होंने पार्टी के वरीय पदाधिकारी को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उन्हें कोई गलत साबित करे तो वे न केवल पार्टी से इस्तीफा देंगे बल्कि वे जीवनभर के लिए राजनीति से भी संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा बहुत जल्द वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर अपना निलंबन वापस लेने की अपील करेंगे।