K. Durga Rao
आजसू पार्टी ईचागढ़ विधानसभा प्रधान कार्यालय, चिलगु में रविवार को चांडिल प्रखंड के करनीडीह के युवाओं ने हरेलाल महतो से मुलाकात की। इस दौरान युवाओं ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से हरेलाल महतो को अवगत कराया। साथ ही हरेलाल महतो द्वारा किए जा रहे जनसेवा के कार्यों में सहभागिता देने का वादा किया। इस अवसर पर युवाओं ने हरेलाल महतो के जनसेवा के कार्यों से प्रभावित होकर आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
करनीडीह के संजय तंतुबाई, शंकर तंतुबाई, सुशील पान, मनीष तंतुबाई, शिव शंकर कुम्भकार, नकुल दास, शशांक कुमार आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने सभी का स्वागत किया तथा शुभकामनाएं दी। मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि पार्टी को ऐसे ही युवाओं की जरूरत है जो आजसू के विचारों को समझते हैं और जनसेवा के कार्यों में रुचि रखते हैं।