जमशेदपुरः पिछले दिनों बारीडीह विजय गार्डन में दो घरों में चोरी की वारदात हुई थी। हालांकि धीरे-धीरे मामला खुल रहा है और चोरी होने वाले घरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। एक और घर 565 नंबर डुप्लेक्स में चोरी होने की सूचना के बाद अब तक एक ही रात कुल 5 घरों में चोरी होने की बात सामने आई है। इसकेबाद विजया गार्डन के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। इसके बाद विजया गार्डन नॉर्थ जोन समिति के तत्वावधान में फेज 12 के लोग बिरसानगर थाना पहुंचे और अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए घटना को अंजाम देने वाले चोरों की गिरफ्तारी और सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर मामला दर्ज कराया।
अक्रोशित लोगों का कहना था कि उन्होंने अपनी जमा पूंजी के लाखों रुपए लगाकर विजया गार्डन में यह सोचकर मकान खरीदा कि यहां की व्यवस्था बेहतर है, लेकिन एक ही रात पांच घरों में चोरी की घटना ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। पूरे विजया गार्डन में मुख्य चार गेट के अलावा विभिन्न पॉइंट्स पर सिक्योरिटी गार्ड मौजूद रहते हैं, लेकिन किसी भी गार्ड के पास एक डंडा तक नहीं है। ऐसे में अगर किसी प्रकार का हमला होगा, तो वे लोग खुद बचने के लिए मजबूर हो जाएंगे। ऐसे में विजया गार्डन के लोगों की सुरक्षा वे किस तरह कर पाएंगे, यह एक सवाल है।
जिस रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, उस वक्त आसपास भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद थे, तो ऐसे में चोर आए और घटना को अंजाम देकर चले गए तो गार्ड ने उन्हें क्यों नहीं रोका। विजया गार्डन के लोगों का यह भी कहना था यहां पर कई ऐसे परिवार हैं, जिनके घर में सिर्फ बुजुर्ग ही रहते हैं। ऐसे में इस तरह की सुरक्षा होने से बुजुर्गों पर हमला भी हो सकता है। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। इसे लेकर थाना प्रभारी से पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कर्रवाई करने की मांग की।