Mohit Kumar
दुमका : ज़िले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में बर्बरता की हद पार करते हुए एक नाबालिग और आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की नियत से कुएं फेंक दिया था। बच्ची किसी तरह कुएं से बाहर निकल अपनी जान बचाई। उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद सरैयाहाट थाना में मामला दर्ज कराया गया।फिलहाल नाबालिग बच्ची का ईलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बाल कल्याण समिति ने बच्ची से मिल कर हाल जाना। पुलिस ने भी तत्परता से कर्रवाई करते 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बात-बात पर हिंदू-मुस्लिम और आदिवासी-गैर आदिवासी का राग अलापने वाले लोगों की इस गंभीर मामले में चुप्पी समझ से परे है।