जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत रहमतुल्ला मस्जिद के समीप पुराने विवाद को लेकर बड़े भाई ने लोहे के रॉड से पीट-पीट कर छोटे भाई की हत्या कर दी। बताया जाता है मोहम्मद अहमद का अपने छोटे भाई 43 वर्षीय मोहम्मद अमजद के साथ पुराना जमीन विवाद चला आ रहा है। इधर मंगलवार की सुबह अमजद बड़े भाई के घर गया और अहमद को बिना बताए कटहल तोड़ लाया। इसकी जानकारी जब हुई तो उसने रॉड से पीट-पीट कर अमजद की हत्या कर दी और फरार हो गया। इधर घटना के बाद बस्तीवासियों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह अक्रोशित लोगों को समझाकर परिवार वालों को थाना ले गई और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच में जमीन बंटवारे को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।