मानगो उलीडीह टैंक रोड के चौराहे में आठ वर्षों से गोलगप्पा बेच रहे अजय साव को गोलगप्पे देने में देरी होने के कारण तीन लड़कों ने बर्बरता पूर्वक डंडे से पिटाई कर दी। गोलगप्पे सहित सारे बर्तन सड़क पर फेंक दिए। अजय साव ने रोते हुए मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी। अजय साव ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि तीन युवक आए और गोलगप्पा मांगने लगे। अजय गोलगप्पा का मसाला बनाने लगा, जिसमें थोड़ा विलंब हो गया, जिसपर लड़के उग्र हो गए और डंडे से बर्बरता पूर्वक अजय की पिटाई करने के साथ ही गोलगप्पे रखे सारे बर्तन को बीच सड़क में फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह ने उलीडीह थाने में मामले की जानकारी दी।
मौके पर जब पुलिस पहुंची, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। अजय ने पूरे मामले की लिखित जानकारी उलीडीह थाने में दी है। अजय के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने देखा कि अजय का पूरा परिवार भयभीत है और अजय डंडे के सहारे चल रहा है। अजय की पिटाई देख पूरा परिवार भयभीत हो गया है और भय के कारण अजय साव का पूरा परिवार शहर छोड़ वापस अपने गांव गया चले जाने की बात कह रहा है।