जमशेदपुरः कोल्हान के सबसे बड़ा अस्पताल एमजीएम में आए दिन चोरी की घटनाएं घट रही हैं। इसी क्रम में एक मरीज के परिजन द्वारा दूसरे मरीज के परिजन की मोबाइल चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। इसके बाद सीसीटीवी के माध्यम से चोरी हुए मोबाइल मालिक ने ही उसे ढूंढ निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बारे में सरायकेला जिला के नारायणडीह निवासी दीपक कुमार महतो ने बताया कि शनिवार से उसकी पत्नी एमजीएम अस्पताल में भर्ती है। उसने बताया कि कल रात वह अस्पताल के प्रशासनिक विभाग प्रांगण में सोया हुआ था। इसी बीच तड़के 4 बजे देखा कि उसका मोबाइल,1500 रुपए, आधार कार्ड और अन्य जरूरी कागजात नदारत है। इसके बाद उसने अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सीसीटीवी खंगाला गया तो उसमें लाल रंग की गंजी पहने युवक ने भोर 3 बजे से 4 बजे के बीच चार्ज हो रहे मोबाइल की चोरी करते नजर आया। यह देखने के बाद उसने अस्पताल परिसर में उस व्यक्ति की तलाश शुरू की।
जैसे ही वह दिखा, उसने अस्पताल में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी और तत्काल उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद उसमे अपना नाम बबलू गोप है और वह चांडिल का रहने वाला है। बताया कि उसकी मां भी अस्पताल में ही भर्ती है। बबलू ने बताया कि मोबाइल उसके पास नहीं है। उसने मोबाइल सोनारी टिल्लू भट्टा निवासी अपने एक दोस्त के पास होने की बात कही।
इसके बाद अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने साकची थाना फिर उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन पहुंचे और अपने स्तर से पता कर चोरी किए गए मोबाइल को लेकर वापस कर दिया। इधर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर युवक को हिरासत ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।