जमशेदपुर के परसुडीह से एक किलोमीटर दूर नामोटोला के भाटा बस्ती के लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। लाख प्रयास के बावजदूद वर्षों से उनकी स्थिति में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।
यहां बिजली का पोल तो है, पर बिजली का तार नहीं है। लगभग एक वर्ष पूर्व पोल तो लगा मगर अब तक केबल नहीं लगा। मजबूरन लोग बांस बल्ली के सहारे तार अपने घर तक ले जाने को मजबूर हैं। तार भी इतना नीचे है कि कोई भी तार को छू सकता है।
इतना ही नहीं जगह-जगह खुले हुए तार हैं, जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कई बार उन्होंने यहां के मुखिया, जिला परिषद को इसके बारे में बताया, मगर स्थिति जस की तस रही। वे भी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैंं। कई बार बिजली विभाग को इसके बारे में बताया गया, लेकिन उन्होंने भी केवल आश्वासन देकर छोड़ दिया।
बीते कुछ दिन पूर्व ही जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने इस क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ में बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। विधायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बिजली विभाग को तार लगाने की बात कही। इसपर बिजली विभाग ने भी आश्वस्त किया था कि एक सप्ताह में तार लग जाएगा, लेकिन आज भी स्थिति जस की तस है।