प्रचंड गर्मी को देखते हुए वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के युवाओं ने बुजुर्ग सब्जी विक्रेताओं के बीच किया छाता वितरण, मजदूर दिवस में टीम का अनोखा प्रयास

1 Min Read

K. Durga Rao

आदित्यपुर : शहर में प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप में दूर गाँव से आकर रोड किनारे घंटो बैठकर सब्जी बेचने वाले बुजुर्गों के बीच आज सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर धूप और लू से राहत देने के उद्देश्य से छाता व ठंडे पानी के बोतल का वितरण किया गया। सैकड़ो बुजुर्गों ने छाता पाकर कड़ी धूप से राहत की सांस ली और टीम के युवाओं का धन्यवाद किया।

संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो हमतक दूर गांव से आकर घंटो धूप में बैठ अपना खून जलाकार ताजी सब्जी हम तक पहुंचाते हैं। इसलिए हमारा भी ये दायित्व है कि इनके राहत के लिए छोटा छोटा प्रयास करते रहें और इनके चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरते रहें। कार्यक्रम में शामिल हरि सिंह राजपूत,शंभू चौधरी, अजय, चंदन, उमा, महेश, अभिषेक, उपेन्द्र, पुनीत, विवेक, राहुल, विकास, आशीष, बबलू, प्रवीण व अन्य लोग शामिल थे।

Share This Article