Sanat Pradhan
मनोहरपुरः सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी का मनोहरपुर विस क्षेत्र के आनंदपुर और गोईलकेरा में चुनावी कार्यालय खोला गया। जिसका उद्घाटन मनोहरपुर विधानसभा प्रभारी सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुभाष नाग, आनंदपुर प्रखंड झामुमो अध्यक्ष अजय कच्छप एवं गोईलकेरा प्रखंड झामुमो अध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यालय उद्घाटन के बाद विधानसभा प्रभारी रंजीत यादव ने उपस्थित लोगों से संविधान, लोकतंत्र और आदिवासी मान सम्मान की रक्षा के लिए महागठबंधन की उम्मीदवार जोबा मांझी के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने गठवंधन पार्टी के नेताओं व कार्यकर्त्ताओं से अपने क्षेत्र में जोबा मांझी के समर्थन में डोर टू डोर चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाने एवं भारी बहुमत से जीताने की अपील की।
इस मौके पर पप्पू सिंहदेव, अशोक वर्मा, प्रश्नों सिंह देव, सीताराम गोप, पिंटू गुप्ता, संजीव गंताइत समेत काफी संख्या में गठवंधन व पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।