K. Durga Rao
कांड्रा : आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह प्रदेश राजद के महासचिव पुरेन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आज राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास तथा उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का नागरिक अभिनंदन किया गया, जिसमें काफी संख्या में समर्थक शामिल हुए। मौके पर उपस्थित लोगों की भारी संख्या देखकर मंत्री श्री यादव उत्साहित नजर आये।
खरकई ब्रिज पर हुआ संजय यादव-सीमा कुशवाहा का स्वागत
इससे पूर्व पुरेन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में समर्थकों द्वारा खरकई ब्रिज (बिष्टुपुर गोलचक्कर) पर उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव तथा प्रसिद्ध यूट्यूबर सीमा कुशवाहा का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। उसके बाद जुलूस की शक्ल में उन्हें कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। इस दौरान उत्साहित महिला-पुरुष समर्थकों की भीड़ भी वहां देखने को मिली।
न्यूनतम मजदूरी मिल रही है या नहीं, इसकी जांच होगीः संजय यादव
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संजय प्रसाद यादव ने कहा कि हम अपनी जिम्मेवारियों को मजबूती से निभायेंगे। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान हो रहा है अथवा नहीं, हम इसकी भी जांच करायेंगे और दोषियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी। कहा कि सरकार पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम करेगी तथा गरीबों का हक और अधिकार मारने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने शहीद निर्मल महतो महतो की जयंती पर उनका स्मरण भी किया तथा कहा कि उनके द्वारा अलग राज्य के गठन के बाद से लगातार विकास के मुद्दे पर लड़ाई लड़ने का काम किया गया, परंतु भाजपा की सरकार के इशारे पर हमारे उपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गयाा। कहा कि लालू प्रसाद यादव का सच्चा सिपाही होने के कारण हम किसी से डरे नहीं, बल्कि गरीबों के हक और अधिकार के लिए लगातार लड़ाई लड़ने का काम किया। इस दौरान उन्हें भाजपा मे शामिल होने के लिए भय और प्रलोभन भी दिया गया। उन्होंने ईडी-सीबीआई के उपर हेमंत सोरेन को जेल भेजवाने तथा यहां के खजाने को लूटकर गुजरात ले जाने का भी आरोप लगाया।
झारखंड को विकसित बनाने में अहम भूमिका निभायेंगे संजयः सीमा कुशवाहा
अपने संबोधन में बिहार की राजद की स्टार प्रचारक तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य सीमा कुशवाहा (प्रसिद्ध यूट्यूबर) ने उम्मीद जताई कि हेमंत सोरेन सरकार में राजद कोटे के कैबिनेट मंत्री संजय प्रसाद यादव झारखंड को विकसित बनाने मे अहम भूमिका निभायेंगे। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के कुशल नेतृत्व की सराहना भी की। साथ ही भव्यता के साथ मंत्री संजय प्रसाद यादव का अभिनन्दन कार्यक्रम आहूत करने के लिए पुरेंद्र नारायण सिंह की सराहना भी की। उन्होंने आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में राजद के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया तथा कहा कि राजद ने बिहार के लिए माई-बहन मान योजना की घोषणा कर दी है, जो कि दूरदर्शी सोच है। इसके तहत बिहार की सभी माता-बहनों को प्रत्येक माह 2,500 रुपये दिये जायेंगे।
मजदूरों को नहीं मिल रही है सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरीः पुरेन्द्र
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लगभग एक हजार से ज्यादा औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत मजदूरों की समस्या से मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत मजदूरों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान नहीं हो रहा है। वहीं, नए उद्योग लगाने के इच्छुक युवाओं को तकनीकी सहयोग और परामर्श की आवश्यकता है, जो कि उन्हें नहीं मिल रहा है।
चीकू-नीतेश राज-अमित हुए सम्मानित
आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान के कार्यक्रम में राज्य के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के द्वारा प्रमुख लोगों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। सम्माानित किए गए लोगों में टाटा स्टील खेल विभाग से जुड़े वरीय अधिकारी डॉ. हसन इमाम मालिक चीकू, टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज, अरका जैन यूनिवर्सिटी के अमित श्रीवास्तव शामिल हैं।
समर्थकों सहित राजद में शामिल हुए पवन सिन्हा
जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर के कार्यक्रम में कल्पनापुरी कॉलोनी निवासी पवन कुमार सिन्हा आज अपने समर्थकों सहित राजद में शामिल हो गये। मंच पर मौजूद राज्य के उद्योग मंत्री, सीमा यादव तथा पुरेन्द्र नारायण सिंह ने श्री सिन्हा तथा अन्य को राजद का स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया।
री डेवलपमेंस स्कीम के विरुद्ध मंत्री से मिले पूर्व पार्षद
पूर्व पार्षद रंजन सिंह के नेतृत्व में डब्ल्यू टाईप संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव से मुलाकात की तथा उन्हें माँग पत्र सौंपा. माँग पत्र में आवास बोर्ड के री डेवेलपमेंट स्कीम को अनुचित बताया गया है. मंत्री महोदय ने इस मसले पर मुख्य मंत्री के साथ चर्चा करने की बात है. इस अवसर पर अर्जुन प्रसाद यादव, नगीना सिंह, गजानन्द साव उर्फ गाजू साव, एस एन यादव, एस डी प्रसाद, देवप्रकाश देवता, बीरेन्द्र यादव, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, शिक्षाविद सूर्यदेव प्रसाद, कुमार विपिन बिहारी, उदित यादव, युवा नेता सकला मार्डी, रामानंद भक्ता, राजेश राशिक, अजय कुमार, ओम प्रकाश भगत आदि उपस्थित थे।