उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) : जिले के बसंतगढ़ इलाके में आज सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। ऑपरेशन से लौट रही सीआरपीएफ की एक बंकर वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए और 16 से ज्यादा घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा। सभी घायलों को तत्काल बसंतगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
ऑपरेशन से लौटते समय हुआ हादसा
यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 10:30 बजे कडवा इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन का बंकर वाहन, जिसमें 23 जवान सवार थे, बसंतगढ़ से एक ऑपरेशन पूरा कर लौट रहा था।
हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी को गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में इलाज के दौरान एक और जवान ने दम तोड़ दिया।
प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन
उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट ने जानकारी दी कि पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
उपराज्यपाल ने जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
“उधमपुर के पास दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारियों को सर्वोत्तम देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।”
देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि
यह घटना एक बार फिर हमारे सुरक्षाबलों की चुनौतियों और बलिदानों को याद दिलाती है। घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ, पूरा देश शहीदों को नमन कर रहा है।






