आदित्यपुर /जमशेदपुर ( ललित प्रेम) : जमशेदपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने अपने 25वें वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन रविवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर परिसर में सफलतापूर्वक किया। इस अहम बैठक में 500 से अधिक शेयरधारक शामिल हुए और बैंक की वित्तीय प्रगति व आगामी रणनीतियों पर खुलकर चर्चा हुई।
संस्थापकों और प्रबंधन ने रखा भविष्य का विज़न
बैठक में बैंक के संस्थापक सदस्य हरेराम सिंह, चंद्रा सिंह, हरीश सिंह और डॉ. प्रदीप सिंह समेत अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिव्येंदु रॉय चौधरी, प्रबंधक अजय कुमार गोराई, और अध्यक्ष विजय प्रकाश शर्मा ने बैंक की उपलब्धियां साझा करते हुए आर्थिक प्रदर्शन, नए बैंकिंग नवाचार, और ग्राहक सेवा सुधार पर विशेष जोर दिया।
शेयरधारकों से सीधा संवाद, पारदर्शिता पर जोर
AGM के अंत में सीधा संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें शेयरधारकों ने सुझाव और सवाल खुलकर रखे। बैंक प्रबंधन ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना, जिससे विश्वास, पारदर्शिता और भागीदारी की भावना और मजबूत हुई।
25 वर्षों की यात्रा, अब डिजिटल विस्तार की ओर
बैंक के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में डिजिटल बैंकिंग, ग्राहक सुविधा केंद्र और युवाओं को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं लाई जाएंगी। 25 वर्षों की सफर के इस मील के पत्थर पर बैंक ने विकास, भरोसे और समाज सेवा की नई इबारत लिखी है।






