जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के कोवाली स्थित निर्माणाधीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का सोमवार को पोटका विधायक संजीव सरदार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास, रसोई घर, डाइनिंग एरिया और वार्डन क्वार्टर समेत सभी भवन निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
विधायक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि विद्यालय को अंतिम रूप देते हुए सभी कार्य एक महीने के भीतर पूरे किए जाएं, ताकि छात्रों के लिए बेहतर शैक्षणिक वातावरण जल्द उपलब्ध कराया जा सके।
पोटका बनेगा शिक्षा का हब: संजीव सरदार
निरीक्षण के उपरांत विधायक संजीव सरदार ने मीडिया से कहा कि यह आवासीय विद्यालय पोटका विधानसभा क्षेत्र के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा का नया केंद्र बनेगा। इससे छात्रों को बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी।
उन्होंने निर्माण एजेंसी को चेतावनी देते हुए कहा कि गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण में झामुमो कार्यकर्ता और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर अजीत प्रधान, प्रलाद गौड़ समेत अन्य झामुमो कार्यकर्ता और निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।






