रिश्वतखोरी पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई : चांडिल अंचल कार्यालय का राजस्व कर्मचारी 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

2 Min Read
  • शिकायत पर एसीबी ने रचा जाल

जमशेदपुर : चांडिल अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को राजस्व कर्मचारी सन्नी बर्मन को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई राजेश हेम्ब्रम नामक युवक की शिकायत पर की गई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि पुश्तैनी जमीन का नाम पंजी-2 में दर्ज कराने के एवज में सन्नी बर्मन ने रिश्वत की मांग की थी।

एसीबी की त्वरित कार्रवाई, जैसे ही घूस ली — धर दबोचा

जैसे ही राजस्व कर्मचारी सन्नी बर्मन ने रिश्वत की राशि ली, एसीबी की टीम ने पहले से तैयार जाल में फंसाते हुए उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद तुरंत पूछताछ शुरू कर दी गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।

कार्यालय में हड़कंप, ग्रामीणों ने सराहा

घटना के बाद चांडिल अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया। वहीं, इस कार्रवाई की खबर फैलते ही ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में राहत और संतोष देखा गया। एसीबी की टीम की कार्रवाई की चारों ओर सराहना की जा रही है।

शिकायतकर्ता बोले – अपनी ही जमीन के लिए रिश्वत शर्मनाक

शिकायतकर्ता राजेश हेम्ब्रम ने कहा, “यह बहुत शर्मनाक है कि अपनी ही पुश्तैनी जमीन के कागजात सही कराने के लिए भी घूस देनी पड़ रही थी। अब उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा और बाकी लोग भी जागरूक होंगे।”

एसीबी का संदेश – भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं

एंटी करप्शन ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि :  “राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

Share This Article