जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। हथियार सप्लायर विवेक जी उर्फ विवेक राज (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गोलीकांड की पृष्ठभूमि
5 अगस्त की शाम करीब 5:38 बजे किताडीह ग्यालापट्टी निवासी रवि यादव को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। इस घटना के बाद परसुडीह थाना में विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
अब तक की कार्रवाई
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 अगस्त को तीन अभियुक्त—समीर कुमार सिंह उर्फ पांडु, संजय वर्मा उर्फ संजु वर्मा और बिबेक साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं मुख्य आरोपी निहाल तिवारी और रेहान खान ने अदालत में आत्मसमर्पण किया। चार दिन की रिमांड में पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर एक देशी पिस्टल, एक कट्टा, होंडा डियो स्कूटी (JH05DX-9816) और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
हथियार सप्लायर की गिरफ्तारी
लगातार छापेमारी अभियान के बीच पुलिस ने किताडीह गुरुद्वारा रोड निवासी विवेक जी उर्फ विवेक राज, पिता प्रेम दिवाकर राम, मूल निवासी बक्सर (बिहार) को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि उसका आपराधिक इतिहास भी है और वह पहले भी जुगसलाई थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों में नामजद हो चुका है।
पुलिस की बड़ी सफलता
पुलिस सूत्रों के अनुसार विवेक की गिरफ्तारी से गोलीकांड में सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने में अहम सफलता मिली है। अधिकारी ने कहा कि शेष फरार अपराधियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।





