- धर्मबंधा इलाके में मछुआरों ने देखा तैरता शव
- इलाके में मचा हड़कंप — शव की पहचान अब तक नहीं
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह बालीगुमा धर्मबंधा स्थित स्वर्णरेखा नदी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय मछुआरों ने नदी में एक युवती का शव तैरते हुए देखा। शव देखे जाने की सूचना तुरंत एमजीएम थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला।
18-20 वर्ष के बीच की युवती, पहचान अब तक अज्ञात
प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शव की हालत को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत दो से तीन दिन पहले हुई होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या या आत्महत्या? – बढ़ी अटकलें, पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और कई तरह की आशंकाएं सामने आने लगीं। कुछ लोगों का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, जबकि कुछ लोग हत्या की आशंका भी जता रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
शव की पहचान में जुटी पुलिस, गुमशुदगी रिपोर्टें खंगाली जा रहीं
शव की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के सभी थानों से संपर्क किया है और गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। शव की तस्वीर और पहचान संबंधी विवरण अन्य थानों के साथ साझा किया गया है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या शव बहकर किसी अन्य क्षेत्र से आया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, तब होगा मौत का कारण स्पष्ट
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मृत्यु के कारणों का सही पता चल सकेगा — चाहे वह डूबने से मौत हो, हत्या हो, या फिर आत्महत्या। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी।






