- भुइयाडीह निवासी थी सुमि, आत्महत्या की आशंका
जमशेदपुर : शहर को हिला देने वाली घटना में, डोबो पुल से नदी में कूदने वाली युवती सुमि प्रामाणिक का शव रविवार सुबह बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुग के पास स्वर्णरेखा नदी से बरामद किया गया। 1 अगस्त को सुमि प्रामाणिक (निवासी – भुइयाडीह) ने डोबो पुल से छलांग लगा दी थी, जिसके बाद से पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं।
रविवार सुबह करीब 8 बजे, स्थानीय लोगों ने नदी में पत्थरों के बीच एक शव फंसा देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। ड्रोन कैमरे और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पहचान के बाद इसकी पुष्टि हुई कि वह सुमि का शव है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल भेजा है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी एंगल से जांच जारी है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।इस घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। एक और युवा जिंदगी यूं ही समाप्त हो गई, वजह अब भी अज्ञात।






