जमशेदपुर : गुरुवार सुबह शहर में अफरातफरी मच गई जब एक महिला ने मानगो पुल से स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सुबह करीब 7 बजे पुल के बीच पहुंची और अचानक नदी में कूद गई।
NDRF और पुलिस ने चलाया खोज अभियान
राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। स्थानीय थाना पुलिस और NDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कई घंटे की मशक्कत के बाद महिला का शव शाम को बिरसानगर लुपुंगडीह इलाके से बरामद किया गया।
पहचान हुई नाजिया परवीन के रूप में

मृतका की पहचान नाजिया परवीन (उम्र लगभग 20 वर्ष) के रूप में की गई है जिनका शादी के कुछ समय बाद तलाक हो गया था। तब से वह परिवार से अलग रह रही थी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
मानसिक अवसाद या पारिवारिक तनाव?
पुलिस कर रही है जांच कि कहीं यह मामला मानसिक तनाव, पारिवारिक परेशानी या किसी सामाजिक दबाव से जुड़ा तो नहीं। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह घटना समाज में बढ़ते अकेलेपन और मानसिक अवसाद की ओर इशारा करती है।
जरूरत है जागरूकता की
कुछ नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम की जा सके।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की तफ्तीश जारी है।






