जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज पर मंगलवार देर रात गिट्टी लदा एक डंपर अचानक खराब हो गया, जिससे बुधवार सुबह ऑफिस और स्कूल टाइम में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। करीब डेढ़ घंटे तक ब्रिज पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जाम में फंसे छात्रों ने बताया कि उनकी महत्वपूर्ण परीक्षाएं छूट गईं।
छात्र आदित्य कुमार ने कहा,
“हमारा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का एग्जाम था, लेकिन जाम में फंसने के कारण हम समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाए।”
वहीं, एक राहगीर महावीर शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह ड्यूटी के लिए निकल चुके थे, लेकिन डेढ़ घंटे से जाम में फंसे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज के दोनों ओर अवैध सब्जी दुकानें लगी रहती हैं, जिससे सड़क संकरी हो जाती है। भारी वाहन प्रतिबंध के बावजूद रोजाना ट्रक और डंपर इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे जरा सी गड़बड़ी पर जाम लगना तय है। संकट सिंह पेट्रोल पंप के पास लगे बोर्ड में स्पष्ट लिखा है कि भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, लेकिन इस नियम की खुलेआम अनदेखी हो रही है।
घटना की जानकारी मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद जुगसलाई ट्रैफिक थाना प्रभारी तपेश्वर बैठा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जाम को हटाया। इस देरी पर लोगों ने सवाल उठाए कि इतने अहम मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस को समय रहते सूचना क्यों नहीं मिली।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर रोजाना जाम की समस्या रहती है, लेकिन प्रशासन और ट्रैफिक विभाग इसे लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने अवैध अतिक्रमण हटाने और भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्त कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।






