Jamshedpur : दोमुहानी पुल से युवती ने लगाई नदी में छलांग, सर्च ऑपरेशन जारी!

2 Min Read

जमशेदपुर : शुक्रवार दोपहर सोनारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी डोबो पुल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती चुपचाप पुल की रेलिंग पर चढ़ी और बिना कुछ बोले नदी में कूद गई।

झगड़ा बना वजह, कॉल के बाद उठाया कदम

युवती की पहचान बारीडीह निवासी सुमित्रा प्रमाणिक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, वह अपनी सहेली के साथ दोमुहानी घूमने आई थी। इसी दौरान वह फोन पर किसी से बात कर रही थी—बताया जा रहा है कि उसका अपने प्रेमी से विवाद हुआ, जिसके बाद उसने यह बड़ा फैसला ले लिया।

गोताखोरों की मदद से चल रहा तलाशी अभियान

घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय मछुआरों व गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। लेकिन खबर लिखे जाने तक युवती का कोई सुराग नहीं लग सका है।

पुलिस जुटी जांच में, मोबाइल और कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे

सोनारी थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के फोन कॉल्स और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

इलाके में फैली सनसनी, पुल पर जुटी भीड़

घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और शोक का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग पुल के पास जमा हो गए हैं। पुलिस ने भीड़ नियंत्रित करते हुए लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है।

Share This Article