Jamshedpur : सीएसआईआर-एनएमएल में ईएमबीटी-2025 का भव्य शुभारंभ

2 Min Read
  • तीन दिवसीय सम्मेलन में 66 तकनीकी पेपर और 9 सत्रों में होगा मंथन

जमशेदपुर : सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (CSIR-NML), जमशेदपुर में बहुप्रतीक्षित ईएमबीटी-2025 सम्मेलन का उद्घाटन आज भव्य तरीके से हुआ। उद्घाटन समारोह में देश के खनिज, धातुकर्म और अनुसंधान क्षेत्र से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।

इस अवसर पर निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी ने कहा कि खनिज परिशोधन न केवल संसाधनों की गुणवत्ता बढ़ाता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और औद्योगिक दक्षता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने तकनीकी नवाचार, स्वचालन और ग्रीन प्रोसेसिंग को भविष्य की दिशा बताया।

सम्मेलन अध्यक्ष डॉ. देवव्रत मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन खनिज संसाधनों के स्थायी और स्मार्ट उपयोग के लिए नवीन तकनीकों पर केंद्रित है। ईएमबीटी-2025 शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं और उद्योगजगत को एक साझा मंच प्रदान करता है।

मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार सिंह, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, Hindustan Copper Ltd., ने CSIR-NML के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वदेशी तकनीकों और डिजिटल नवाचारों से भारत आत्मनिर्भर खनिज क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है।

सम्मेलन संयोजक डॉ. आर.के. रथ ने जानकारी दी कि देशभर से आए 150 प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों द्वारा 66 शोध पत्र प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिसमें टाटा स्टील, सेल, हिंदुस्तान जिंक, एनएमडीसी, कोल इंडिया, आईआईटी समेत 22 प्रमुख संस्थानों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

विशेष व्याख्यान प्रस्तुत करने वाले प्रमुख वक्ता:

  • श्री सुबोध पांडे (टाटा स्टील)
  • डॉ. पी.के. बनर्जी (सीएसआईआर-सीआईएमएफआर)
  • डॉ. प्रदीप (टीआरडीडीसी)
  • प्रो. डी.के. सिंह (आईआईटी-आईएसएम धनबाद)

तीन दिवसीय सम्मेलन में खनिज परिशोधन के क्षेत्र में उभरती तकनीकों, ज़ीरो-वेस्ट प्रोसेसिंग, और पर्यावरणीय संतुलन पर गहराई से विचार होगा।

Share This Article