Jamshedpur : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

News Desk
2 Min Read

जमशेदपुर ( के दुर्गा राव): झारखंड के शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन के अंतिम संस्कार में भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार को आयोजित अंतिम यात्रा में राज्य के उद्योग, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव, राजद के प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी पुरेंद्र नारायण सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान वातावरण गमगीन रहा और नेताओं ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

“झारखंड पर टूटा दुखों का पहाड़” – संजय प्रसाद यादव

अंतिम संस्कार में सबसे ज्यादा भावुक दिखे मंत्री संजय प्रसाद यादव। उन्होंने कहा, “राज्य ने एक बड़ा नेता खो दिया है। मैंने हाल ही में दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी, परंतु वे हम सबको इतनी जल्दी छोड़कर चले जाएंगे, यह कल्पना नहीं थी। एक तरफ हमारे अभिभावक झारखंड निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जाना और अब बड़े भाई रामदास बाबू का निधन – यह राज्य और देश के लिए अपूरणीय क्षति है।”

निजी दुखों के बीच भी निभाया दायित्व

गौरतलब है कि मंत्री संजय प्रसाद यादव की माता भी इस समय गंभीर रूप से बीमार हैं और पटना के पारस अस्पताल में इलाजरत हैं। इसके बावजूद वे पहले नेमरा जाकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सांत्वना देने पहुंचे। वहीं, शिक्षा मंत्री के निधन की खबर मिलते ही वे तुरंत जमशेदपुर पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

श्रद्धांजलि सभाओं के आयोजन का निर्देश

अंतिम संस्कार के दौरान पुरेंद्र नारायण सिंह ने भी शिक्षा मंत्री स्व. सोरेन को श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि स्व. रामदास सोरेन की स्मृति में श्रद्धांजलि सभाओं और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, ताकि उनकी शिक्षाप्रेमी और संघर्षशील छवि हमेशा याद रखी जा सके।

Share This Article