Jamshedpur : सोनारी में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप पर धावा – लाखों के गहने लूटे, मालिक घायल

2 Min Read

जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के व्यस्त इलाके में बुधवार दोपहर वर्धमान ज्वैलर्स पर हुई बड़ी लूट ने शहर में सनसनी फैला दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है।

कैसे हुई वारदात?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 5 से 7 की संख्या में अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए। अंदर प्रवेश करते ही उन्होंने हथियार निकालकर आतंक मचा दिया। दुकान मालिक को पिस्टल की बट से घायल कर दिया और शो-केस में रखे लाखों के गहने व जेवरात समेटकर फरार हो गए।

पुलिस की तत्परता और जांच

सूचना मिलते ही सिटी एसपी सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

सुरक्षा पर सवाल

गौर करने वाली बात यह है कि जिस ज्वैलर्स की दुकान में यह लूट हुई, उसके पास ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कार्यालय स्थित है। इसके बावजूद अपराधियों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

लूट की रकम का आकलन जारी

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कुल कितने गहने और कितनी रकम लूटी गई। पुलिस का कहना है कि दुकान मालिक के बयान और प्रारंभिक जांच के बाद लूटी गई संपत्ति का सही आंकड़ा जल्द जारी किया जाएगा। घायल मालिक का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

Share This Article